नाकाबन्दी एवं रात्रि गश्त में 447 वाहनों की चेकिंग कर की 119 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। आमजन में सुरक्षा का विश्वास और अपराधियों में भय की भावना पैदा करने के उद्देश्य से जयपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिन रात्रिकालीन गश्त और नाकाबंदी की जा रही है। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच कर उन पर निगरानी रखी जा रही है ताकि शहर में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनी रहे।

पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान रात्रि समय शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगभग 447 वाहनों की जांच की गई। इनमें से मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ओवरस्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव और बिना लाइसेंस जैसे मामलों में 90 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा गश्त के दौरान 170 बीएनएसएस और 60 पुलिस एक्ट के तहत कुल 29 वाहनों और उनके मालिकों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने तथा कानून एवं यातायात नियमों की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा रात्रिकालीन गश्ती अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश