बीएसईबी द्वारा आयोजित चतुर्थ सक्षमता परीक्षा में 4932 शिक्षक सफल

पटना, 20 दिसंबर (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2025 के चौथे चरण का परीक्षाफल जारी कर दिया। यह परीक्षा कक्षा 1 से 5, 6 से 8, 9 से 10 और 11 से 12 में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की गई थी।

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि 24 सितंबर से 27 सितंबर 2025, 12 अक्टूबर 2025 और 22 अक्टूबर 2025 को आयोजित इस परीक्षा में कुल 14,936 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 4,932 शिक्षक सफल घोषित किए गए हैं। इस प्रकार कुल उत्तीर्णता प्रतिशत 33.02 रहा।

आनंद किशोर ने कहा कि वर्गवार आंकड़ों की बात करें तो कक्षा 1–5 में 13,726 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें से 4,182 शिक्षक (30.47 प्रतिशत) सफल हुए। कक्षा 6–8 में 387 शिक्षक परीक्षा में बैठे, जिनमें 266 शिक्षक (68.73 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। कक्षा 9–10 में 592 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें 354 शिक्षक (59.80 प्रतिशत) सफल रहे। वहीं कक्षा 11–12 में 231 शिक्षकों ने परीक्षा दी, जिनमें से 130 शिक्षक (56.28 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए।

14,936 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल

इस परीक्षा में कुल 8,501 महिला शिक्षक और 6,435 पुरुष शिक्षक शामिल हुए थे। सफल घोषित शिक्षकों में 2,725 महिला शिक्षक और 2,207 पुरुष शिक्षक शामिल हैं।

सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2025 (चतुर्थ) का आयोजन पटना स्थित बापू परीक्षा परिसर के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर किया गया था। प्रत्येक पाली की अवधि 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित थी। परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें भाषा से 30, सामान्य अध्ययन से 40 और संबंधित विषय से 80 प्रश्न शामिल थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि जारी किया गया परीक्षाफल पूरी तरह से औपबंधिक (प्रोविजनल) है। परीक्षाफल जारी होने के बाद सभी सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शिक्षा विभाग द्वारा कराई जाएगी। काउंसलिंग से संबंधित विस्तृत सूचना शिक्षा विभाग अलग से जारी करेगा।

उल्लेखनीय है कि परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https://sakshamtabihar.com पर उपलब्ध है, जहां शिक्षक अभ्यर्थी अपने लॉग-इन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी