कटिहार, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के कदवा थाना पुलिस ने साेमवार की रात अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। कदवा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि 4-5 अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
पुलिस ने कचौरा पुल के समीप से 5 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को पकड़ा है। जिनकी पहचान मोहम्मद फुरकान (19 वर्ष) पिता एहसान ग्राम परभेली वार्ड संख्या-12, करण कुमार (20 वर्ष) पिता रतन शर्मा परभेली वार्ड संख्या-13, अरविंद कुमार (20 वर्ष) पिता अशोक मंडल ग्राम रानीकोला वार्ड संख्या-06, अनारूल हक (46 वर्ष) पिता माजिद अली ग्राम गेठौरा वार्ड संख्या-10 और मो. मुंतशिर (24 वर्ष) पिता सत्तार ग्राम चौनी सभी थाना कदवा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक चाकू, 2 मोटरसाइकिल, और 5 मोबाइल फोन बरामद हुआ हैं। सभी अपराधियों को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



