सहरसा, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के उद्देश्य से उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विशेष छापेमारी अभियान के दौरान 5 शराबियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई है।गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को सहरसा उत्पाद थाना लाया गया, जहां आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर सभी को सहरसा व्यवहार न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई थी। उन्होंने कहा कि जिले में शराबबंदी कानून के उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।शराब सेवन करने वालों और अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।उत्पाद इंस्पेक्टर ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिले के विभिन्न इलाकों में नियमित रूप से छापेमारी की जाएगी, ताकि शराब से जुड़े अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



