फतेहपुर, 03 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को पुलिस ने 25 हजार रुपये के ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
खखरेरू थाना पुलिस ने आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी व वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस लंबे समय से इस आरोपित की तलाश में थी। गिरफ्तार अभियुक्त ओमवीर सिंह उर्फ मेहमान निवासी लोंगपुर जनपद कासगंज एक डकैती के मामले में फरार चल रहा था जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित से पूछताछ की जा रही है उसके अन्य अपराधिक रिकार्ड की जांच पुलिस कर रही है।
थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश ने बताया कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार



