सुखेश्वर नाथ मंदिर की दान पेटी से 50 हजार की चोरी,ग्रामीणों में आक्रोश

सहरसा, 15 जनवरी (हि.स.)। बिहार में सहरसा जिले के नगर निगम क्षेत्र के सुखासन गांव, वार्ड संख्या - 3 स्थित सुखेश्वर नाथ मंदिर में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसा। फिर दान पेटी का ताला तोड़ कर लगभग 50 हजार रुपए नकद उड़ा लिए। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

ग्रामीण दिनेश यादव सहित अन्य ने बताया कि पुलिस चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी करें। चोरों ने सोची-समझी साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया है। चोरी से पूर्व मंदिर परिसर में लगे हाई मास्ट लैंप को लाइटें बंद कर दिया था। जिसके बाद चोरों ने मुख्य ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दान पेटी को क्षतिग्रस्त कर श्रद्धालुओं के चढ़ावे की राशि लूट ली।गुरुवार सुबह पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे ग्रामीणों को टूटा ताला व खाली दान पेटी देखी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सुखेश्वर नाथ मंदिर गांव की शान व आस्था का प्रतीक है। मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा मजबूत करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने व नियमित पुलिस गश्त की मांग की है।सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार