परिणय सूत्र में बंधे 51 जोड़ें, निकली बारात, सजी डोली

कार्यक्रम में शामिल लोगनिकली बारात

रामगढ़, 30 नवंबर (हि.स.)। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के तत्वाधान में चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह में रविवार को 51 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे। समारोह शहर के श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम को लेकर पहुंचे 51 दूल्हों की बारात गाजे बाजे के साथ समारोह स्थल से निकाली गई। यह बारात ब्लॉक, बिजुलिया, मेन रोड, थाना चौक, झंडा चौक, चट्टी बाजार, नेहरू रोड होते हुए पुनः समारोह स्थल पहुंची।

सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए सांसद मनीष जायसवाल

चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह का उद्घाटन सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राजदूर्गा दत्त शर्मा, अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, सचिव मनमोहन सिंह लांबा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही परिषद् के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया गया।

मंच में दूल्हा और दुल्हन का हुआ जयमाला

बारात से पहुंचे दूल्हों का स्वागत पारंपरिक रीति रिवाज के साथ किया गया। इसके बाद मंच पर दूल्हा और दुल्हन का जयमाला कराया गया, जो देखते ही बन रहा था।

संपन्न व्यक्ति गरीब बेटियों का करें कन्यादान

समारोह में सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि संपन्न व्यक्ति गरीब बेटियों का कन्यादान करे तो कोई भी बेटी बोझ नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आगामी 8 फरवरी को रामगढ़ में 101 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा।

समारोह को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

समारोह को सफल बनाने में परिषद के अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह, सचिव मनमोहन सिंह लांबा, उपाध्यक्ष आनंद सर्राफ, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, संस्कार प्रमुख प्रदीप कुमार शर्मा, सेवा प्रमुख उमेश राजगढ़िया, हरीश चौधरी, डॉ आलोक रत्न चौधरी, सूरज अग्रवाल, आलोक कुमार अग्रवाल, विकास अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, पूनम सिंह, निलेश गुप्ता सहित कई लोगों का नाम शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश