--एसआईआर के बाद निर्वाचन आफिस ने कार्रवाई के लिए की बड़ी तैयारी
हमीरपुर, 12 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एसआईआर के बाद कार्रवाई की जद में आए 53 हजार से अधिक मतदाताओं को अब नोटिस देने की तैयारी निर्वाचन आफिस ने की है।
हमीरपुर जिले में पिछले साल चार नवम्बर से छब्बीस दिसम्बर तक एसआईआर अभियान में पौने दो लाख से अधिक ऐसे मतदाताओं के नाम सामने आए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में मतदाता जीवित नहीं है। और तो और हजारों की तदाद में मतदाता फर्जी पाए गए हैं। हमीरपुर जिले में एसआईआर का काम पूरा होने के बाद 89.22 फीसदी मतदाताओं के नाम डिजीटाइज्ड हुए है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने सोमवार को बताया कि एसआईआर से पूर्व हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 4,28,528 मतदाता थे। लेकिन अब एसआईआर के बाद यहां 37,986 मतदाता रह गए हैं। राठ विधानसभा क्षेत्र एसआईआर से पूर्व 41,203 मतदाता थे। लेकिन एसआईआर के बाद अब 3,69,385 मतदाता रह गए हैं। बताया कि हमीरपुर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर अभियान में 90,560 मतदाता अवैध पाए गए हैं जिनके नाम मतदाता सूची से डिलीट कर दिए गए हैं।
--नो मैपिंग श्रेणी में आए 53 हजार मतदाताहमीरपुर जिले में एसआईआर के बाद 53 हजार से अधिक मतदाताओं को नोटिसें जारी करने के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसके शुक्ला ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में इन मतदाताओं का कोई डिटेल हिस्ट्री नहीं है। न तो इनके नाम सूची में दर्ज है और न ही उनके परिजनों का कोई ब्यौरा है। इसीलिए नो मैपिंग श्रेणी में रखे गए मतदाताओं को नोटिसें देने की कार्रवाई शुरू कराई जा रही है। बताया कि हमीरपुर जिले में 53,791 मतदाताओं को अपनी पात्रता साबित करने के लिए नोटिसें मिलेगी। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से जारी तेरह विकल्प में कोई एक अभिलेख देने पर उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



