पन्ना, 02 जनवरी (हि.स.)।
दक्षिण वन मंडल वन परिक्षेत्र सलेहा के अन्तर्गत 31 दिसम्बर की रात्रि को थाना सलेहा पुलिस बल द्वारा सलेहा-पवई सड़क मार्ग पर गस्ती की जा रही थी उसी दौरान रात्रि को 11.30 बजे पुलिस द्वारा दो मोटरसाइकिल में सवार व्यक्तियों की तलाशी ली गई , जिनके जो बोरी में मांस लिए हुए थे। पुलिस टीम द्वारा इसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी जीतू सिंह बघेल को दी गई। जीतू सिंह द्वारा वन विभाग के गस्ती दल को सूचना पर बोरी की तलाशी ली गई ,जिसमें जंगली सुअर का मांस पाया गया, उक्त व्यक्तियों को वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा बताया गया की आरोपियों से पूछताछ की गई जिनके द्वारा बताया गया की पवई तहसील ग्राम महेडा़ के सुनादर वीट पर जंगली सूअर का शिकार किया गया और उसे आपस में बाटकर घर आ रहे थे। इस कार्यवाही में छह आरोपी थे जिनमें मन्नू लाल वर्मा, राजू वर्मा ,संदीप चौधरी ,वीरेंद्र वर्मा निवासी सलेहा, रामनिवास चौधरी, सुनील चौधरी उर्फ टिंकू निवासी महेडा़ तहसील पवई होना बताया गया, आरोपियों के कब्जे से 8 किलो वजन जंगली सूअर का मांस, दो मोटरसाइकिल, 6 मोबाईल, 1 बका जप्त किया गया।सभी आरोपियों को तत्परता से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना पुलिस बल स्टाफ सहित वन परिक्षेत्र अधिकारी जीतू सिंह बघेल, वनपाल दिलीप सिंह, देवेन्द्र गिरी गोस्वामी, उमाशंकर पाल ,महेंद्र अग्रहरि, रविंद्र बागरी, प्रीति द्विवेदी, जितेंद्र सिंह परमार, उमादत्त द्विवेदी, सूर्य प्रताप सिंह ,विनय मिश्रा, चेतन अहिरवार ,इंद्रभान अहिरवार सहित वन स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश पांडे



