सिरसा: पुलिस ने आधा दर्जन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों की हेरोइन पकड़ी
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
सिरसा, 12 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते सिरसा जिले क्षेत्र से आधा दर्जन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये की हेरोइन बरामद की है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने गांव शाहपुर बेगू से मोटरसाइकिल सवार युवक हरदीप पुत्र भोलाराम को 14 ग्राम 36 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने लाखों रुपये की 263 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में दो सप्लायर आरोपियों को पजांब से गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एमसी कॉलोनी नजदीक रेलवे स्टेशन सिरसा क्षेत्र से गुरमेल सिंह उर्फ बग्गा, हरदेव सिंह को लाखों रुपए की 263 ग्राम हेरोइन बरामद कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उक्त हेरोइन बाज सिंह पुत्र पुर्ण सिंह, राजिंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र पुर्ण सिंह निवासी चकरोमेवाला जिला फाजिल्का पंजाब से लेकर आया थे। जांच के दौरान पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामलें में संलिप्त दोनों सप्लायर बाज सिंह व राजिंद्र सिंहनिवासी चकरोमेवाला जिला फाजिल्का को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा पुलिस ने जिले के गांव सिंहपुरा निवासी एक महिला तस्कर को 15.80 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। सिंहपुरा पुलिस चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गांव सिंहपुरा के बस अड्डा पर मौजूद थी। उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि सिंहपुरा निवासी एक महिला हेरोइन तस्करी का काम करती है जो आज भी नशा तस्करी की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला के मकान पर दबिश देकर महिला आरोपी को काबू कर लिया।
डबवाली पुलिस ने शहर के कपड़ा मार्केट क्षेत्र से स्कूटी सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब दो लाख रुपये की हेरोइन व दो किलो 60 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जसनप्रीत व सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान बस अड्डा क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जसनप्रीत व सुरेंद्र कपड़ा मार्केट क्षेत्र में किराये के मकान में रहते हैं और नशा तस्करी का धंधा करते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो युवक मकान का ताला लगाकर स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें काबू कर लिया। तलाशी ली तो उनके कब्जे से दस ग्राम 760 मिलीग्राम हेरोइन व दो किलो 60 ग्राम चूरापोसत बरामद हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



