माघ मेला : मुरादाबाद रेल मंडल की छह ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजिनेट करके चलाया जाएगा
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
मुरादाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला 2026 के लिए मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली छह ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजिनेट करके चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 14242 सहारनपुर प्रयागराज संगम नौचंदी एक्सप्रेस, 14308 बरेली प्रयागराज संगम एक्सप्रेस और 14230 योग नगरी ऋषिकेश प्रयागराज संगम एक्सप्रेस को विभिन्न तिथियों में शॉर्ट टर्मिनेट व 14241 प्रयागराज संगम सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 14307 प्रयागराज संगम बरेली एक्सप्रेस 14229 प्रयाग संगम योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को शॉर्ट ओरिजिनेट करके चलाया जाएगा।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि 14242 सहारनपुर प्रयागराज संगम नौचंदी एक्सप्रेस व 14308 बरेली प्रयागराज संगम एक्सप्रेस को को 1 जनवरी से 15 फरवरी के बीच विभिन्न तिथियों में शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाया जाएगा 14230 योग नगरी ऋषिकेश प्रयागराज संगम एक्सप्रेस को 2 जनवरी से 13 फरवरी के बीच शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 14241 प्रयागराज संगम सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 14307 प्रयागराज संगम बरेली एक्सप्रेस को 2 जनवरी से 16 फरवरी के बीच विभिन्न तिथियां में शॉर्ट ओरिजिनेट करके चलाया जाएगा। 14229 प्रयागराज संगम योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को 4 जनवरी से 15 फरवरी के बीच शॉर्ट ओरिजिनेट करके चलाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



