गुरुग्राम : गार्डन सिटी के फ्लैट में 60 एसी यूनिट जलकर खाक

दूर-दूर तक आग की लपटों को देखकर लोगों में मची अफरा-तफरी

फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया

गुरुग्राम, 11 दिसंबर (हि.स.)। डीएलएफ गार्डन सिटी स्थित तीसरी मंजिल के फ्लैट में बुधवार देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि फ्लैट में बड़ी संख्या में रखी गई नई एयर कंडीशनर यूनिट जलकर खाक हो गई। आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना मिलते ही मानेसर और सेक्टर-37 फायर स्टेशन से गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

गुरुवार को मानेसर फायर स्टेशन ऑफिसर ललित कुमार ने बताया कि फायर कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, शो इस संबंध में निर्माणाधीन परियोजना के डेवलपर द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार डीएलएफ के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट गार्डन सिटी एन्क्लेव की तीसरी मंजिल के फ्लैट में नई एयर कंडीशनर यूनिटें रखी हुई थी। अचानक फ्लैट से आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटों से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। फायर कर्मचारियों की सूझबूझ और तुरंत कार्रवाई से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

इस आग से 60 नई एसी यूनिट्स जलकर राख हो गई, जबकि लगभग 300 से ज्यादा यूनिट्स को बचा लिया गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। फायर स्टेशन ऑफिसर ललित कुमार के मुतातबिक आग तीसरी मंजिल पर रखी नई ऐसी यूनिट्स में लगी थी। ये यूनिट्स इंस्टॉलेशन के लिए स्टोर की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर