61वां बीएसएफ स्थापना दिवस समारोह - सीमांत मुख्यालय जम्मू
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
जम्मू, 29 नवंबर (हि.स.)।
सीमा सुरक्षा बल 1 दिसंबर 2025 को अपनी हीरक जयंती और 61वां स्थापना दिवस गर्व से मना रहा है बीएसएफ जम्मू, पाकिस्तान के साथ लगभग 200 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा कर रहा है और भारतीय सेना के साथ नियंत्रण रेखा पर भी तैनात है।
2025 के दौरान, बीएसएफ जम्मू ने भारतीय सुरक्षा अभियान, ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, साथ ही पाकिस्तान से उत्पन्न कई चुनौतियों का भी सामना किया, जिनमें सीमा पार से गोलीबारी, घुसपैठ के प्रयास, मादक पदार्थों की तस्करी और ड्रोन हमले शामिल हैं। अपनी परंपरा के अनुरूप, बीएसएफ जम्मू ने ऐसे सभी प्रतिकूल प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल किया, नापाक मंसूबों को नाकाम किया और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सांबा के सामने स्थित पाकिस्तानी गाँव धांदर से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 7 आतंकवादियों को मार गिराया। तीन लॉन्च पैड को नष्ट किया। 118 पाकिस्तानी चौकियों पर कब्ज़ा किया। 2025 के दौरान, प्रमुख ऑपरेशनल उपलब्धियों में तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराना और अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करने का प्रयास करने वाले छह घुसपैठियों को पकड़ना शामिल है।
बीएसएफ के जवानों ने इस वर्ष 9.563 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए और पाँच ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



