देहरादून में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने पर 62 गिरफ्तार, वाहन सीज
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
देहरादून, 01 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष की पूर्व संध्या व नववर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटकों के देहरादून, मसूरी व आसपास के पर्यटक स्थलों पर आने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रो में पुलिस द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं, साथ ही जनपद की सीमाओ व आंतरिक मार्गों पर पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से सघन चेकिंग सुनिश्चित की गई।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 62 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया और सभी 62 वाहनों को सीज किया गया। एसएसपी अजय सिंह देहरादून स्वयं देर रात्रि तक क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल



