मणिपुर के चंदेल में 65 एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट

चंदेल (मणिपुर), 14 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर के चंदेल जिलांतर्गत चकपीकरोंग थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवोक हिल रेंज में सुरक्षा बलों और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लगभग 65 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध अफीम (पोस्त) की खेती को नष्ट कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि मंगलवार को चलाए गए इस अभियान के दौरान मौके पर बने दो अस्थायी झोपड़ों को भी ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में अफीम के डोडे, अफीम के बीज एवं अन्य संबंधित सामग्री को नष्ट किया गया।

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश