सात सोने के बिस्कुट जब्त , एक गिरफ्तार

7 सोने के बिस्कुट जब्त , एक गिरफ्तार

गुवाहाटी, 27 नवंबर (हि.स.) । गुवाहाटी के जोराबाट इलाके में चलाए गए एक अभियान के दौरान पुलिस ने सोने की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठ पुलिस थाने की एक ईजीपीडी टीम ने जोराबाट नाका चेकपॉइंट पर एक वाहन (एएस 01-ईवी-8157) को रोका तलाशी के दौरान कार से कुल 690.94 ग्राम वजन के साथ सोने के बिस्कुट जब्त करके सोने की तस्करी के प्रयास का भंडाफोड़ किया।

वाहन को जब्त कर लिया गया है। होजाई के मोराझार निवासी मोहम्मद सालेह मुराझार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एक अन्य तस्कर को भीगिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहम्मद सालेह मजूमदार के रूप में की गई है। वहहोजाई जिले के मोराझार का रहने वाला बताया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी