कैथल : साढ़े आठ एकड़ जमीन बेचने के नाम पर 70 लाख की ठगी, छह पर केस दर्ज
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
कैथल, 17 जनवरी (हि.स.)। गांव ब्रास में साढ़े आठ एकड़ कृषि भूमि बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 70 लाख रुपये की ठगी की गई है। गांव मूंदड़ी निवासी ध्यान सिंह की शिकायत पर गांव ब्रास निवासी कुलदीप और जयपाल, रसीना निवासी पूनम, बरोट निवासी विक्रम, सांच निवासी बाली सिंह और असंध निवासी धर्मबीर के विरुद्ध पूंडरी थाना में ठगी का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि ध्यान सिंह कुछ समय से कृषि योग्य भूमि खरीदने का प्रयास कर रहा था। 25 जुलाई 2025 को कर्मबीर उसकी दुकान पर आया था। इसी दौरान कर्मबीर के फोन पर बाली सिंह का फोन आया, जिसने बताया कि गांव ब्रास में साढ़े आठ एकड़ कृषि भूमि बिक्री के लिए है, जिस पर एक राइस मिल भी बनी हुई है। कर्मबीर के कहने पर वह जमीन देखने के लिए गए। वहां बाली सिंह मौके पर मौजूद मिला। जमीन उन्हें पसंद आ गई। उन्हें बताया गया कि इस जमीन का लेन-देन पूनम के माध्यम से ही होगा। इसके बाद वे सभी पूनम के पास पहुंचे। पूनम ने कहा कि वे इस जमीन में आधे हिस्सेदार बन जाएं।
26 जुलाई को सभी आरोपी पूंडरी आए और वह भी वहां पहुंचा। उसे बताया गया कि यह जमीन 91 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से ली हुई है। उसे आधे हिस्से में आने का लालच देकर कहा गया कि कुछ दिन बाद ही इसे अच्छे मुनाफे में बेच देंगे। वह और उसके दो साथी इस बात पर राजी हो गए।
आरोपियों ने बताया कि कुलदीप और जयपाल की यह जमीन है और उन्होंने यहां राइस मिल लगाया हुआ है। उनसे एक करोड़ 20 लाख रुपये बयाना मांगा गया और कहा गया कि पांच दिन में एनओसी दिला देंगे, इसके बाद रजिस्ट्री हो जाएगी। 29 जुलाई को उसने अपने हिस्से के करीब 70 लाख रुपये कुलदीप के खाते में आरटीजीएस करवा दिए। पैसे देने के कुछ दिन बाद जब उसने पूनम और कुलदीप को फोन किया तो उन्होंने ठीक से बात नहीं की।
इसके बाद आरोपियों ने उसके फोन उठाने बंद कर दिए। गांव में पता करने पर जानकारी मिली कि कुलदीप और उसके पिता जयपाल ने जमीन में लगे राइस मिल को 2030 तक लीज पर लिया हुआ है और यह जमीन उनकी नहीं थी। इस तरह सभी छह आरोपियों ने उसके साथ 70 लाख रुपये की ठगी की। पूंडरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे



