सिरसा: ऑपरेशन हॉट स्पॉट में 74 अपराधी भेजे जेल

सिरसा, 11 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस द्वारा जिलेभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पिछले दस दिनों में करीब 610 स्थानों पर दबिश देकर नशा तस्करों की कमर तोड़ दी है। अभियान के तहत 36 मामले दर्ज कर 74 अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजकर कर करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ, अवैध हथियार बरामद करने में अहम भूमिका निभाई है।

सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने गुरुवार को बताया कि ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत 23 नशा तस्करों के खिलाफ 13 मामलें दर्ज कर उनके कब्जे से करोड़ो रुपए की 621 ग्राम हेरोइन व 15 किलो 510 ग्राम चूरापोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जबकि अवैध रुप से नशीली दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ कड़ा प्रहार करते हुए 4550 नशीली गोलियां, 2100 नशीले कैप्सूल बरामद किए हंै। अवैध रूप से शराब बेचने वाले 15 लोगों को भी काबू किया गया है। अवैध हथियारों रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर उनके कब्जे से 6 अवैध पिस्तौल 28 जिंदा कारतूस तथा 2 मैगजीन बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अभियान का उद्देश्य अपराध एवं अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस ने ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की टीमें गांव-गांव, शहर-शहर नशा तस्करी, जुआरी, सटोरियों और आवारागर्दी व नशा तस्करों व अवैध रुप से चलाए जा रहे खुर्दे संचालकों के खिलाफ कॉम्बिंग ऑपेरेशन के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए 94 व्यक्तियों को 172 बीएनएसएस के तहत पाबंद किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma