92 किग्रा अवैध गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार

फतेहपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को पुलिस द्वारा के द्वारा चेकिंग के दौरान 92 किग्रा गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया है।

गाजीपुर थाना पुलिस, एसओजी व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीम द्वारा आज चेकिंग अभियान के दौरान राजेश महरा पुत्र लल्लू प्रसाद महरा निवासी ग्राम खांडा थाना अनूपपुर जनपद अनूपपुर मध्य प्रदेश को 92.06 किग्रा अवैध गांजा व एक इकोवैन वाहन MP65ZC8284 के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजे की कुल अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य अभियुक्त प्रकाश नापित उर्फ बड़कू पुत्र रामदीन नापित निवासी रामपुर थाना आमलई जनपद शहडोल मध्य प्रदेश मौके से फरार होने में सफल रहा। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, प्रभारी इन्टेलीजेंस विंग उपनिरीक्षक विनोद मिश्र शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार