सहारनपुर के देवबंद में 9वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, पिता का आरोप प्रेमिका के घरवालों ने मारा

सहारनपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में 14 साल के दलित लड़के की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने हत्या को सुसाइड दिखाने के लिए लाश को बोरे में भरकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। लोको पायलट ने ट्रैक पर बोरी देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरी खुलवाई, जिसमें किशोर की लाश मिली।

देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी रूपचंद किसान हैं। उन्होंने बताया- मेरा बेटा मयंक देवबंद के एक इंटर कॉलेज में नौवीं में पढ़ता था। उसका अपनी ही जाति की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। बुद्धवार देर रात 12:45 बजे बेटे को लड़की के घर से फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने उसे तुरंत मिलने के लिए बुलाया। घरवालों को लगा कि किसी परिचित का फोन है, इसलिए उन्होंने बेटे से ज्यादा पूछताछ नहीं की। फोन पर बातचीत के बाद मयंक घर से निकल गया। काफी देर तक जब बेटा लौटकर नहीं आया, तो परिजनों को शक हुआ। वे उसकी तलाश करने लगे। पुलिस को भी सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद पुलिस का फोन आया कि रेलवे ट्रैक पर एक बच्चे की लाश मिली है, पहचान के लिए आ जाएं। वहां जाकर देखा तो बोरे के अंदर बेटे की लाश छिपाई गई थी। उसके शरीर से खून बह रहा था।

पहले उसकी पिटाई की गई थी, उसके बाद चाकू से गोदकर हत्या की गई। रेलवे ट्रैक पर खून के निशान पड़े थे। हत्यारों ने इसे सुसाइड का रूप देने के लिए हत्या के बाद लाश को बोरी में भरकर ट्रैक पर रख दिया था, ताकि देखने से लगे कि उसने आत्महत्या की है।

एसपी देहात सागर जैन ने गुरुवार काे बताया कि देर रात किशोर का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI