कठुआ में ऊनी बुनाई पर 3 महीने का शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू
- Neha Gupta
- Dec 10, 2025

कठुआ 10 दिसंबर । सेंट्रल वूल डेवलपमेंट बोर्ड के इंटीग्रेटेड वूलन डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ऊनी चीजों को बनाने और बुनाई के लिए तीन महीने का शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम बुधवार को कठुआ में शुरू हुआ।
ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन असिस्टेंट डायरेक्टर हैंडीक्राफ्ट्स कठुआ एकशु शर्मा ने किया। इसका मकसद पारंपरिक ऊनी बुनाई स्किल्स को मजबूत करना और लोकल कारीगरों और ट्रेनी के लिए रोजी-रोटी के मौके बढ़ाना था। यह प्रोग्राम ऊन की प्रोसेसिंग, बुनाई की टेक्नीक और अच्छी क्वालिटी के ऊनी प्रोडक्ट बनाने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने पर फोकस करता है, साथ ही पुरानी हैंडीक्राफ्ट परंपराओं को भी बनाए रखता है।
उद्घाटन के दौरान ट्रेनी को प्रोग्राम के स्ट्रक्चर और अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्शन, इनोवेशन और मार्केट लिंकेज के महत्व के बारे में बताया गया। अधिकारियों ने जोर दिया कि इस तरह की क्षमता निर्माण पहल कारीगरों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में और जिले में हस्तशिल्प क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन महीने तक जारी रहेगा और इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को व्यावहारिक कौशल से लैस करना है ताकि वे ऊनी हस्तशिल्प क्षेत्र में स्थायी आजीविका के अवसर पाने में सक्षम हो सकें।
---------------



