प्रॉपर्टी डीलर की 15वीं मंजिल से गिरकर हुई मौत के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
नोएडा, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में थाना बिसरख क्षेत्र के गोल्फ होम्स किंग वुड सोसाइटी में नए साल के जश्न के दौरान 15वीं मंजिल से गिरकर प्रॉपर्टी डीलर की हुई मौत के मामले में शुक्रवार की रात दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में मृतक के दोस्त ने पार्टी में शामिल दो लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पछता शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मूल रूप से बिहार के जनपद सिवान के रहने वाले विनीत (31) गोल्फ होम्स किंग वुड सोसाइटी में 31 दिसंबर की रात को नव वर्ष की पार्टी कर रहे थे। तभी वह संदिग्ध परिस्थितियों में 15वीं मंजिल से नीचे गिर गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके एक दोस्त ने बीती रात को पार्टी में शामिल दो लोगों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि उन्होंने पार्टी के दौरान विनीत को धक्का दे दिया, जिसकी वजह से वह नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



