जेल में आवासित बालक अपनों के साथ मनाएगा नया साल, ताऊ ने बच्चे की सुपुर्दगी ली
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
कानपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिला कारागार में अपनी मां के साथ रह रहे पांच साल का मासूम अपने माता—पिता से दूर अन्य परिवार के साथ रहेगा। जेल अधीक्षक के इस पहल पर सोमवार ताऊ ने बच्चे की सुपुर्दगी ली।
सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिला कारागार विचाराधीन महिला कैदी और उसके पिता का पांच साल का पुत्र अपनी मां के साथ आठ माह से जेल में रह रहा था। उसके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए जेल अधीक्षक डॉ.बीडी पाण्डेय ने बच्चे की सुपुर्दगी लेने के लिए उसके ताऊ से सम्पर्क कर उसकी कॉउंसलिंग की गई। इसके बाद ताऊ ने बच्चे सोमवार सुपुर्दगी ले ली।
श्री सिंह ने बातया कि बच्चे के कैदी माता—पिता व उनके ताऊ के बीच आपसी सहमति के बाद जेल अधीक्षक को सुपुर्दगी के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। न्यायपीठ ने बच्चे और परिजन की सुविधा के लिए स्वयं जिला जेल जाकर डिप्टी जेलर प्रदीप कुमार सिंह ने प्रस्तुत पत्रावली का अवलोकन कर संतुष्टि के बाद वही पर सुपुर्दगी का विधिक आदेश पारित कर दिया।
न्यायपीठ ने जेल अधीक्षक के त्वरित प्रयास की सराहना की। उन्होंने जिला बाल संरक्षण अधिकारी को बच्चे को बाल सेवा योजना से जोड़कर आर्थिक सहायता और बेसिक शिक्षा अधिकारी को बच्चे की निःशुल्क शिक्षा सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है। न्यायपीठ के चेयरमैन डॉ. निर्मल कुमार पाण्डेय ने बताया कि छह माह पूर्व पांच महिला बंदियों के बच्चों को परिवार में समायोजित किया गया था। बच्चे अपना स्वतंत्र जीवन परिवार के साथ व्यतीत कर रहे है। ख़ुशी की बात है कि यह बच्चा भी नए वर्ष से पहले ही अपने परिवार में समायोजित हो जायेगा।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



