रामगढ़, 06 जनवरी (हि.स.)। पतरातू अंचल के क्लर्क के निधन पर हुई मंगलवार को समाहरणालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। पतरातू अंचल के उच्च वर्गीय लिपिक मनोज उरांव का आकस्मिक निधन हो गया था। इस दौरान डीडीसी आशीष अग्रवाल सहित अन्य जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



