नोएडा, 25 दिसंबर (हि.स.)। थाना बादलपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर दादरी बाईपास के समीप एक दूकान पर प्रेमी युगल ने काेई जहरीला पदार्थ खा कर खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है। जीजा-साली के रिश्ते का यह युगल घर से भागकर नोएडा आया था। पुलिस की सूचना परदाेनाें के परिजन यहां पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि गाजियाबाद जनपद के उजैडा गांव का रहने वाला 32 वर्षीय आशीष परिवार के साथ अपने गांव में रहता था। आशीष का मेरठ के गांव पथौली की रहने वाली 19 वर्षीय अंशिका से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अंशिका आशीष की रिश्ते में साली लगती थी। दोनों सोमवार से अपने घर से लापता थे। प्रभारी निरीक्षक भड़ाना ने बताया कि बुधवार की शाम दोनों घर से भाग कर नेशनल हाईवे पर धूम मानिकपुर गांव के समीप दादरी बाईपास के नजदीक थाना बादलपुर क्षेत्र में स्थित एक दुकान पर रुके थे। इसके बाद दोनों ने बुधवार की देर रात को एक साथ जहर खा लिया। जहर खाते ही दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने दोनों को बेहोशी की हालत में बादलपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान युवक और युवती की आज मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला है कि आशीष और अंशिका सोमवार को अपने-अपने घर से निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे। मेरठ के एक थाने में परिजनों ने युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस के अनुसार आशीष के परिवार के सदस्य भी लगातार उसकी तलाश में जुटे थे। परिवार के लोग उसके फोन पर कॉल कर रहे थे। घटना के बाद परिजनों की कॉल आशीष के मोबाइल पर आई थी। पुलिस ने फोन रिसीव किया तो पता चला कि आशीष घर से गायब था। इसके बाद परिजन बादलपुर पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



