एमबीबीएस प्रवेश विवाद को लेकर श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति की अहम बैठक, श्राइन बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल, आंदोलन तेज करने का ऐलान
- Neha Gupta
- Jan 01, 2026

जम्मू, 01 जनवरी । श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति की कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज गीता भवन में आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल सुखवीर सिंह मनकोटिया और श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दधीचि ने की। बैठक में श्राइन बोर्ड द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीटों के प्रवेश से जुड़े विवाद पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने श्राइन बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमबीबीएस की सभी सीटें गैर-सनातनी वर्ग को दिए जाने से सनातन समाज के साथ अन्याय हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि श्राइन बोर्ड का गठन वर्ष 1988 में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए चढ़ावे के उचित प्रबंधन, यात्रियों की सुरक्षा, सुगम दर्शन और धार्मिक गतिविधियों के संचालन के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन वर्तमान में बोर्ड की कार्यप्रणाली इन उद्देश्यों से भटकती नजर आ रही है।
सदस्यों का कहना था कि पिछले वर्षों में चढ़ावे की राशि का उपयोग ऐसे कार्यों में किया गया है, जो मूल रूप से सरकार की जिम्मेदारी के अंतर्गत आते हैं। समिति ने स्पष्ट किया कि माता वैष्णो देवी के चढ़ावे की राशि का उपयोग केवल सनातन धर्म से जुड़े कार्यों के लिए ही किया जाना चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए कर्नल सुखवीर सिंह मनकोटिया ने कहा कि समिति अब इस मुद्दे को लेकर प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान चलाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे जम्मू संभाग में ‘सनातन जागरण यात्रा’ और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जनता की राय और समर्थन जुटाया जाएगा। इसके साथ ही धरना-प्रदर्शन भी तेज किए जाएंगे।
वहीं, पुरुषोत्तम दधीचि ने राजनीतिक प्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि जम्मू के सभी विधायकों को पत्र लिखकर उपराज्यपाल के कार्यक्रमों के बहिष्कार की मांग की जाएगी। इसके अलावा विपक्ष के नेता सुनील शर्मा को इस विषय पर संवाद के लिए आमंत्रित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक के अंत में समिति के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। इस बैठक में अक्षय कुमार, एडवोकेट बलदेव सिंह, दीपक गुप्ता, संजय गुप्ता, शिल्पी वर्मा, अक्षी बिलौरिया, सी.एम. सेठ, सुभाष जंडियाल, संजीव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



