पुत्री के अपहरण मामले में विरोधियों पर झूठा मुकदा दर्ज कराने वाले दो गरिफ्तार
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
फिरोजाबाद, 28 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना अराँव पुलिस टीम ने बेटी के अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज करा विरोधियों को फंसाने की साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पिता सहित दो आरोपितों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी अराँव ऋषी कुमार ने बताया कि फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले दो अभियुक्तगण कुंवरपाल पुत्र भजन लाल एवं रमाकान्त उर्फ रामू पुत्र निरोत्तम सिंह को अरांव-सिरसागंज चौराहा से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पुरानी मुकदमे बाजी व रंजिश को लेकर गांव के ही अजय कुमार उर्फ रश्मि व केदार को झूठे मुकदमे में फंसाने के उद्देश्य से अपनी पुत्री को घर से ले जाकर अपनी बहन के यहां खेडा गनेशपुर थाना मटसैना के घर छोड दिया। तत्पश्चात 22 नवंबर को बेटी को समझाया कि थाना मक्खनपुर जाकर बताए कि अजय उर्फ रश्मि और केदार ने 17 नवंबर को स्कूल जाते समय रास्ते से उसका अपहरण कर लिया था। बाद में 22 नवंबर को मक्खनपुर में छोड गये। थाना मक्खनपुर से सूचना मिलते ही गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपहृत को थाना अरांव लाकर झूठी घटना का षडयन्त्र रचकर उसके अपहरण की घटना दिखाकर मुकदमा दर्ज करा दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान यह सभी तथ्य सामने आए जिसके बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त कुंवरपाल पिता है। उसी ने अपनी पुत्री के अपहरण की झूठी कहानी अपने साथी अभियुक्त के साथ मिलकर विरोधियों को फंसाने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज कराया था।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़



