नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। पुरानी दिल्ली के आसफअली रोड स्थित हमदर्द दवाखाने की बिल्डिंग में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इमारत में मौजूद लोग किसी तरह जान बचाकर सुरक्षित निकल गए। इस बीच मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। बाद में किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग पहली मंजिल पर दवा पैकिंग यूनिट में लगी थी। फिलहाल आग की वजहों का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दमकल के मुताबिक बुधवार को दोपहर 3.03 बजे पुलिस को सूचना मिली कि हमदर्द दवाखाना बिल्डिंग, आसफ अली रोड में आग लग गई है। वहां कई लोग भी मौजूद हैं। तुरंत कमला मार्केट थाने के अलावा आसपास मौजूद स्टाफ वहां पहुंचा। पुलिस एवं दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही लोगों ने इमारत खाली कर दी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



