चार मंजिला मकान में लगी आग, बुजुर्ग महिला की मौत

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के शाहीन बाग इलाके में बुधवार तड़के एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि एक मासूम बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। जबकि घायलों का इलाज जारी है।

दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी के अनुसार घटना 31 दिसंबर की सुबह करीब 4:41 बजे की है, जब पुलिस थाना शाहीन बाग को आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखने के लिए तुरंत वहां पहुंच गए।

आग की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली दमकल विभग की चार गाड़ियां और चार एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने पुलिस के सहयोग से तुरंत आग बुझाने और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने, उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और भीड़ नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई। इस बीच दमकलकर्मियों व पुलिस ने दूसरी मंजिल से एक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कमरे से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जबकि तीसरी मंजिल से एक ही परिवार के चार लोगों को बाहर निकाला गया। सभी आग में फंस गए थे।पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान मृतका की पहचान 72 वर्षीय फाजिला किश्वर के रूप में हुई।जबकि घायलों की पहचान अफरोज (45), इनकी पत्नी निखत (40), अमरोज (28) और आठ साल की अनाया के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि आग ई-50, अबुल फजल एन्क्लेव-2, शाहीन बाग में लगी थी। यह मकान 100 गज में चार मंजिला बना हुआ है। आग पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल पर लगी थी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मौत धुएं से दम घुटने के कारण हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका पहले से ही सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित थीं। आग की चपेट में आकर परिसर में खड़े दो कार, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गईं। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने करीब दाे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और किसी भी अन्य हादसे को रोकने के लिए जरूरी एहतियाती कदम उठाए। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी