पत्थर खिसकने से वन विभाग के एक कर्मचारी की मौत

डोडा, 30 दिसंबर (हि.स.)। डोडा जिले के गाड़ी नाला इलाके के पास पत्थर खिसकने से वन विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात फॉरेस्ट गार्ड मोहम्मद इकबाल ज़रगर रास्ते पर चल रहे थे तभी अचानक एक पत्थर खिसककर उनके सिर पर लगा जिससे वह बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत बचाया और इलाज के लिए डोडा अस्पताल ले गए।हालांकि अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी चोटों की गंभीरता के कारण उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के आस-पास के हालात के बारे में और जानकारी का इंतज़ार है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता