बारामुल्ला में “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत गुड गवर्नेंस कार्यशाला आयोजित

जम्मू,, 23 दिसंबर (हि.स.)।

गुड गवर्नेंस वीक के तहत आज बारामूला के डीसी कार्यालय के मुख्य बैठक हॉल में “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत गुड गवर्नेंस प्रैक्टिसेज पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ. जी. एन. ईटू, निदेशक, सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस एंड पॉलिसी एनालिसिस, इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने की। कार्यशाला में जिला प्रशासन की पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित पहलों की सराहना की गई। डॉ. ईटू ने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही अच्छे शासन की आधारशिला हैं और अधिकारियों को नागरिकों के लिए सुलभ रहना चाहिए ताकि वे अपनी समस्याओं को साझा कर सकें। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जिला स्तर पर शासन तंत्र को मजबूत करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया।

इसके अलावा डीआईओ बारामूला इफ्तेखार अहमद ने नई पॉडकास्ट श्रृंखला “जेलम से चिनाब तक” का परिचय दिया, जो तकनीक आधारित जनसंपर्क पहल के रूप में नागरिक जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने में मदद करती है। कार्यशाला सभी हितधारकों द्वारा पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक-केंद्रित प्रशासन के प्रति नवीनीकृत प्रतिबद्धता के साथ समाप्त हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता