श्रद्धा व उत्साह के साथ निकला भव्य नगर कीर्तन, विधायक मोहन लाल ने झंडी दिखाकर किया रवाना

श्रद्धा व उत्साह के साथ निकला भव्य नगर कीर्तन, विधायक मोहन लाल ने झंडी दिखाकर किया रवाना


जम्मू, 04 जनवरी । श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में अखनूर में धार्मिक श्रद्धा, शांति और भाईचारे का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अखनूर के संयुक्त सचिव सरदार रणवीर सिंह की अध्यक्षता में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन को अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत एवं डीजीपीसी संयुक्त सचिव रणवीर सिंह ने पंज प्यारों को हार डालकर एवं हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

नगर कीर्तन दसकाल से आरंभ होकर निर्दोष चौक, राधे चौक, बस स्टैंड से होते हुए संत बाबा सुंदर सिंह गुरुद्वारा, अखनूर में संपन्न हुआ। पूरे मार्ग में शबद कीर्तन और गुरबाणी के मधुर स्वर गूंजते रहे, जिससे नगर का वातावरण आध्यात्मिक और शांतिमय बन गया। नगर कीर्तन के दौरान अखनूर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर स्थानीय नागरिकों द्वारा विशाल लंगरों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और विभिन्न समुदायों के लोगों ने लंगर ग्रहण कर सेवा, समानता और भाईचारे का संदेश दिया। सिख युवकों द्वारा गतका का प्रदर्शन किया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं निर्दोष चौक पर धार्मिक प्रवचनों का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार रणवीर सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर एकजुट होने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से शांति, सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अखनूर श्री मोहन लाल भगत ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का जीवन त्याग, साहस और मानवता की रक्षा के लिए समर्पित रहा है। गुरु साहिब की शिक्षाएँ हमें अन्याय के विरुद्ध खड़े होने, समाज में समानता स्थापित करने और सेवा भाव को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन जैसे धार्मिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और एकता को मजबूत करते हैं।

नगर कीर्तन के समापन पर संत बाबा सुंदर सिंह गुरुद्वारा में प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, धार्मिक नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।