नव वर्ष का स्वागत करने के लिए कश्मीर घाटी में पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या पहुंच रही

जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना


श्रीनगर, 27 दिसंबर । नव वर्ष का स्वागत करने के लिए इन दिनों कश्मीर घाटी में पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या पहुंच रही है। कई महीनों बाद श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम के होटलों में इन दिनों पूरी बुकिंग हो रही है। गुलमर्ग के एक होटल के महाप्रबंधक अल्ताफ अहमद ने कहा, ‘इस बार हमारे सभी कमरे बुक हो चुके हैं।’

मौसम विभाग ने 27 से 29 दिसंबर तक आंशिक या सामान्यतः बादल छाए रहने और 30 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी के साथ सामान्यतः बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, ‘31 दिसंबर और 1 जनवरी को घाटी के उत्तरी और मध्य भागों में कई स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी के साथ सामान्यतः बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर मध्यम हिमपात की संभावना है।’