फैक्टरी में काम करने के दाैरान ऊंचाई से गिरने से व्यक्ति की मौत
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
नाेएडा, 12 दिसंबर (हि.स.)। थाना फेस- 3 क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में ऊंचाई सेगिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि 40 वर्षीय जाकिर नाम का व्यक्ति हल्दीराम की फैक्टरी में काम करता था। कल देर रात काम करते समय जाकिर ऊंचाई से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए। उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उपचार के दौरान शुक्रवार काे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में कोई शिकायत आने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



