हाउसबोट के अंदर पुलवामा जिले का एक व्यक्ति मरा हुआ मिला

श्रीनगर, 25 दिसंबर (हि.स.)। गुरुवार सुबह श्रीनगर के अमीरा कदल इलाके में एक हाउसबोट के अंदर पुलवामा जिले का एक व्यक्ति मरा हुआ मिला।

एक अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति का शव रहस्यमयी हालात में अमीरा कदल में झेलम नदी के किनारे खड़ी एक हाउसबोट के अंदर मिला। उन्होंने कहा कि शव का पता चलने के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और मामले का संज्ञान लिया।अधिकारी ने कहा, ‘मौत का कारण पता लगाने के लिए शव को चिकित्सा व अन्य औपचारिकताओं के लिए ले जाया गया है,’ मृतक की पहचान पुलवामा के रहने वाले यूनिस निसार के रूप में हुई है।

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में कुछ ही घंटों में यह दूसरी ऐसी घटना है, इससे पहले दिन में एलडी अस्पताल के पास एक अनजान व्यक्ति मरा हुआ मिला था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता