शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 12 लाख 50 हजार रुपये की ठगी

नोएडा, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्धनगर जिले में साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 12 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले पवन कुमार मिश्रा पुत्र चंद्रभूषण मिश्रा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 9 नवंबर को उन्हें उनके फोन पर एक मैसेज मिला। मैसेज में कहा गया कि अगर वह शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो उन्हें मोटा मुनाफा होगा। पीड़ित के अनुसार आरोपिताें ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया। पीड़ित के अनुसार वह उनकी बातों में आ गए। ठगाें उन्हें एक ग्रुप से जोड़ा तथा कहा कि डीमैट खाते के माध्यम से लाइव ट्रेनिंग होगी। उन्हें कुछ दिन तक ट्रेनिंग दी गई। धीरे-धीरे करके आरोपिताें ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। पीड़ित के अनुसार एक दिसंबर को उनसे कहा गया कि सामान्य ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर फंड जमा किया जाए। ताकि सामूहिक ट्रेडिंग से शेयर की कीमतों में हेर फेर किया जा सके, और लाभ हो। पीड़ित के अनुसार वह उनकी बातों में आ गए तथा धीरे-धीरे करके उन्होंने उनके खाते में 12 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। पीड़ित के अनुसार ऐप पर उनकी रकम बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपिताें ने उन्हें अनुमति नहीं दी तथा उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने शुक्रवार रात को घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी