कुलगाम के खुदवानी में लगी भीषण आग, दो रिहायशी घरों को नुकसान
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
कुलगाम, 13 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई जिससे दो रिहायशी घरों को नुकसान पहुंचा।
आग लगने से घनी आबादी वाले इलाके में दहशत फैल गई क्योंकि आग की लपटों ने तेज़ी से इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही कुलगाम पुलिस के साथ अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के लोग और मशीनें मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का बड़ा अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से एफएंडईएस के लोगों ने आग पर काबू पा लिया और आग को आस-पास के घरों में फैलने से रोक दिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चला है और नुकसान का अंदाज़ा लगाया जा रहा है। इस आगजनी की घटना में किसी के घायल होने या जान जाने की खबर नहीं है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया और घटना की आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



