जौनपुर: कबाड़ की दुकान में लगी आग से सात लाख का नुकसान

कबाड़ की दुकान में लगी आगआग बुझाते दमकल विभाग के जवान

जौनपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खेतासराय थाना क्षेत्रांर्गत मंगलवार चौधरी मार्केट के सामने स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिडेग के अधिकारी नागेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि जोगियाना निवासी फाजिल ने बताया कि चौधरी मार्केट के सामने उसकी कबाड़ी की दुकान है। पड़ोसी चाय दुकानदार ने फोन कर बताया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचना देकर मौके पर दुकान पहुंचे। जौनपुर से दो,खुदौली और बदलापुर से एक-एक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग की चपेट में आकर दुकान में रखा सारा कबाड़ जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक फाजिल के मुताबिक, इस आग में लगभग उनका 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के समय दुकान बंद थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।आग लगने का कारण जानने के लि--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव