मुंबई, 28 नवंबर (हि.स.)। मुंबई के कुर्ला इलाके में एक गोदाम में गुरुवार की देर रात आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। बीएमसी प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला पश्चिम के किस्मत नगर के खलील शेख चॉल के गोदाम में गुरुवार देर रात आग लगी। सूचना मिलते ही फौरन दमकल कर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। इस बीच स्थानीय पुलिस और वार्ड कर्मचारी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने मध्य रात्रि तक आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग को बुझाने के बाद गोदाम में ठंडा करने का काम चल रहा है। आग लगने के कारणो का पता नहीं चल सका है। आगे की जांच जारी है। --------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



