गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के पास बागतोर जंगल की आग चौथे दिन भी नहीं बुझी
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
श्रीनगर, 30 नवंबर (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के पास बागतोर इलाके में लगी भीषण जंगल की आग रविवार को लगातार चौथे दिन भी नहीं बुझ पाई है, जिससे वन भूमि का एक बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया और बड़ी संख्या में पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियों के अनुसार वन विभाग, वन्यजीव विभाग, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों की संयुक्त टीमें आग पर काबू पाने और इसे आसपास के इलाकों में फैलने से रोकने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। यह आग वन कंपार्टमेंट 32 में लगी, जो एलओसी के करीब एक दूरस्थ और पहाड़ी स्थान है। सूखी घास और घनी झाड़ियों ने आग को और भड़का दिया, जिससे आग तेजी से फैल गई और प्रारंभिक रोकथाम के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हुई।
वन अधिकारी जाविद इकबाल ने बताया कि कई दिनों के निरंतर अभियान के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। फिर भी बचे हुए हॉटस्पॉट पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा कि खड़ी पहाड़ी इलाके के कारण आग बुझाना बेहद मुश्किल हो गया है l घटनास्थल तक कोई सड़क संपर्क नहीं है और दमकल गाड़ियां इस क्षेत्र तक नहीं पहुंच सकती हैं। इकबाल ने कहा कि हमारी टीमें आग पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से मैनुअल तरीकों पर निर्भर हैं। आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लेने के बाद विस्तृत आकलन किया जाएगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



