जींद : स्वदेशी अपनाने से ही आत्मनिर्भर बनेगा भारत : मोहनलाल बड़ौली
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
जींद, 10 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि देशहित में चल रहे देशव्यापी स्वदेशी अभियान में हमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। हमें खुद भी स्वदेशी अपनाना है और लोगों को भी स्वदेशी उत्पाद खरीदने के लिए जागरूक करना है। इससे ही हमारा प्रदेश, हमारा भारत समृद्ध होगा। सिर्फ रोजाना की खरीददारी में ही नहीं बल्कि तकनीक से लेकर हर क्षेत्र में स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली बुधवार को स्वदेशी अपनाने को लेकर देशव्यापी मुहिम के तहत सीआरएसयू में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित मॉक पार्लियामेंट को संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और संयोजक कैप्टन योगेश बैरागी के निर्देशन में आयोजित मॉक पार्लियामेंट में जींद के आसपास के 14 जिलों के युवा कार्यकर्ताओं नें पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभा कर स्वदेशी अपनाने को लेकर चर्चा की और संकल्प लिया कि समाज में स्वदेशी को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि केंद्रीय और प्रादेशिक नेतृत्व द्वारा शुरू किए गये इस अभियान को युवा ही गति प्रदान कर सकते हैं। यह काम देशहित में हमें समाज में जाकर बखूबी करना है।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, कार्यक्रम के संयोजक भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन योगेश बैरागी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत ही भविष्य के सशक्त भारत का पहला कदम है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी इस अभियान को प्रमुखता दे रहे हैं। ऐसे में हम सभी युवाओं की इस अभियान को जनअभियान बनाने की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में आये अन्य वक्ताओं नें भी स्वदेशी अपनाने की पैरवी की। इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश महामंत्री योगेश जठेड़ी, विश्वविद्यालय के कुलपति रामपाल सैनी, बीजेपी जिलाध्यक्ष तेजेंद्र ढुल समेत 14 जिलों के भाजयुमो पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



