हिंदू संगठन ने निकाली आक्रोश यात्रा, बांग्लादेश सरकार का किया पुतला दहन

फिरोजाबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। धर्म रक्षा संघर्ष समिति के नेतृत्व में रविवार को टूंडला में हिंदू आक्रोश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हत्याओं, दुष्कर्म और उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में थी। इस दौरान बांग्लादेश सरकार का पुतला भी दहन किया गया।

आक्रोश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उपजिलाधिकारी टूंडला के कार्यालय पहुंची। जहां भारत के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी टूंडला को सौंपा गया। ज्ञापन में समिति के पदाधिकारियों ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदू समाज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। वहां हिंदुओं के साथ लगातार गंभीर घटनाएं हो रही हैं, लेकिन भारत सरकार की ओर से अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। धर्म रक्षा संघर्ष समिति ने भारत के प्रधानमंत्री से यह मांग की है कि बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाए।

आक्रोश यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की। मुख्यरूप से आक्रोश यात्रा मे संजय प्रताप सिंह एडवोकेट, प्रिंस जादोन, भानु प्रताप, श्रीमाली वर्मा, ओमवती सहित धर्म रक्षा संघर्ष समिति के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़