श्रीनगर में बिजली के कंबल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
श्रीनगर, 3 जनवरी (हि.स.)। श्रीनगर के सेक्टर 8 स्थित एचएमटी शाह विलायत कॉलोनी में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को लगी आग पर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं द्वारा काबू पा लिया गया है। समय पर कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों के अनुसार बिजली के कंबल में शॉर्ट सर्किट के कारण तीन मंजिला आवासीय भवन में आग लग गई। दमकल अभियान शुरू किया गया और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया जिससे आग भवन के अन्य हिस्सों में फैलने से बच गई। शीतलन अभियान से पहले किए गए प्रारंभिक आकलन से पता चला कि आग बिजली के कंबल में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी जिससे चिंगारी निकली और आग लग गई। दमकल अभियान अग्निशमन प्रभारी महराज उद शाह के नेतृत्व में चलाया गया और उप निदेशक अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं डॉ. मीर अकीब हुसैन और मोबिलाइजिंग अधिकारी एजाज अहमद शाह की देखरेख में हुआ।
इससे पहले जारी एक सलाह में एडीजीपी आलोक कुमार ने जनता से आग्रह किया था कि वे घटिया गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक कंबलों का इस्तेमाल न करें, खासकर रात के समय क्योंकि इनसे आग लगने का गंभीर खतरा होता है। उन्होंने लोगों को यह भी सलाह दी थी कि वे बिजली के ज्यादा इस्तेमाल के समय सतर्क रहें और बिजली के उपकरणों को कभी भी लावारिस न छोड़ें। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



