पहलगाम में 25 से 31 दिसंबर तक पर्यटन महोत्सव का आयोजन
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
जम्मू,, 16 दिसंबर (हि.स.)। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहलगाम में 25 से 31 दिसंबर तक सप्ताहभर का पर्यटन महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस दौरान तीन दिनों तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय संस्कृति, कला, संगीत और पर्यटन गतिविधियों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा।
पहलगाम विकास प्राधिकरण के सीईओ हिलाल साहब ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करना और क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को नई पहचान देना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से स्थानीय लोगों को भी रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में बढ़ावा मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



