कॉमेडी और पौराणिक कथा का अनोखा संगम, 'राहु केतु' ट्रेलर बना सरप्राइज़ पैकेज

रिलीज होते ही फिल्म 'राहु केतु' के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच ज़बरदस्त हलचल मचा दी है। ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया और देखते ही देखते यह हाल के समय के सबसे मनोरंजक और चर्चित ट्रेलरों में गिना जाने लगा। पौराणिक मान्यताओं की जड़ों से जुड़ी कहानी को एक नए और मॉडर्न अंदाज़ में पेश करते हुए, ट्रेलर एक ऐसी अनोखी दुनिया की झलक देता है जो परिचित भी लगती है और हर पल चौंकाने का वादा भी करती है।

खास बात यह है कि दर्शक 'फुकरे' वाली मशहूर जोड़ी को इस बार बिल्कुल अलग अवतार और नए ब्रह्मांड में देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। कॉमेडी के लिए जानी जाने वाली यह जोड़ी जब पौराणिक रंगों से सजी कहानी में कदम रखती है, तो एक्साइटमेंट अपने आप दोगुना हो जाता है। यही वजह है कि ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

अलग-अलग शैलियों के दिलचस्प मेल के साथ 'राहु केतु' का ट्रेलर जहां ढेर सारी मस्ती का वादा करता है, वहीं पौराणिक संदर्भों के जरिए कई सवाल भी खड़े करता है। हल्के-फुल्के अंदाज़ में कही गई यह कहानी दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करती है, जिससे पूरी फिल्म को देखने की बेसब्री साफ झलक रही है।

ज़ी स्टूडियोज़ और बीलाइव प्रोडक्शन्स के सहयोग से बनी 'राहु केतु' को एक एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म के तौर पर पेश किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन विपुल विग ने किया है और इससे पहले पुलकित सम्राट व वरुण शर्मा भी इसे लेकर दर्शकों की उम्मीदों पर खुलकर बात कर चुके हैं। अब ट्रेलर के बाद साफ है कि 'राहु केतु' 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होकर दर्शकों को एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे