जीजीएम साइंस कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर वॉकथॉन का आयोजन
- Neha Gupta
- Dec 15, 2025

जम्मू, 15 दिसंबर । जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू के रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 15 दिसंबर को एक जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज की विश्व एड्स दिवस से जुड़ी दूसरी प्रमुख गतिविधि रहा, जिसका उद्देश्य एचआईवी/एड्स के खिलाफ समुदाय-नेतृत्व वाले प्रयासों के महत्व को रेखांकित करना था।
वॉकथॉन का आयोजन वैश्विक थीम लेट कम्युनिटीज लीड के अनुरूप किया गया जिसका मकसद एचआईवी/एड्स के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना इससे जुड़े सामाजिक कलंक को समाप्त करना और रोकथाम व उपचार से जुड़ी सही जानकारी प्रसारित करना था। वॉकथॉन कॉलेज के मुख्य द्वार से शुरू होकर परिसर के आसपास निर्धारित मार्ग से होते हुए लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी तय कर पुन कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ।
वॉकथॉन के दौरान प्रतिभागियों ने प्रभावशाली नारों के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया। रेड रिबन थीम पर आधारित पोस्टरों में रोकथाम के उपाय, जांच की आवश्यकता और एंटी-रेट्रोवायरल थैरेपी की उपलब्धता को सरल व प्रभावी ढंग से दर्शाया गया, जिससे यह पहल एक सफल शैक्षणिक अभियान के रूप में उभरी। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और डॉ. रोज़ी बंबा की संयोजकता में किया गया। आयोजन को सफल बनाने में प्रो. सुरिंदर कुमार, डॉ. मकीम अंसारी, डॉ. रोहित भारद्वाज, प्रो. विशाल शर्मा और डॉ. मुज़फ्फर अहमद शेख का विशेष योगदान रहा।



