श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक महिला मृत पाई गई, जांच शुरू
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
श्रीनगर, 04 जनवरी (हि.स.)। रविवार को मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के बेमिना इलाके में एक महिला अपने किराए के कमरे में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई।
एक अधिकारी ने बताया कि बेमिना के सर सैयदाबाद में एक घर में किरायेदार के रूप में रहने वाली महिला आज सुबह मृत पाई गई।
उन्होंने कहा कि महिला अपने कमरे के अंदर बेहोश पड़ी मिली थी और बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बीच, पुलिस ने घटना काn संज्ञान लिया है और मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान नैदखाई सोनावारी निवासी मोहम्मद रज्जब की बेटी साइमा रज्जब के रूप में की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



