पुंछ के मंडी में एक महिला रहस्यमयी हालात में मृत पाई गई
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
पुंछ, 5 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मंडी तहसील इलाके में सोमवार सुबह एक महिला रहस्यमयी हालात में मृत पाई गई।
अधिकारियों ने मृतक की पहचान 25 साल की आसिया कौसर के रूप में की है जो मोहम्मद जहांगीर की पत्नी थी और जंद्रोला की रहने वाली थी। उसकी मौत के हालात को संदिग्ध माना जा रहा है।पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारण और हालात का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि पूछताछ जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



