ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
मीरजापुर, 30 नवम्बर(हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को अप लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सुबह ट्रैक किनारे शव देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पड़री पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
उपनिरीक्षक राम नगीना यादव ने बताया कि प्रारम्भिक जांच के दौरान मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों और सोशल मीडिया की मदद से शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान राजगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर बरहो गांव निवासी 30 वर्षीय राहुल कोल पुत्र पप्पू कोल के रूप में हुई।
पुलिस का कहना है कि परिस्थितियों से प्रतीत होता है कि युवक किसी मेल ट्रेन से गिरा होगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



