दोस्तों के साथ नव वर्ष की पार्टी मनाते हुए युवक संदिग्ध परिस्थितियों में 15वीं मंजिल से गिरा, मौत

नोएडा, 01 जनवरी (हि.स.)। थाना बिसरख क्षेत्र के आम्रपाली गोल्फ होम्स किंग्सवुड सोसाइटी में नए साल का जश्न युवक के लिए जानलेवा बन गया। पार्टी के दौरान सोसाइटी की 15वीं मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई। पुलिस युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार काे बताया कि 31 वर्षीय विनीत सोसाइटी की 15वीं मंजिल पर फ्लैट में किराए में रहता था। वह नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। 31 दिसंबर की देर रात को विनीत अपने फ्लैट पर दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहा था। पार्टी के दौरान देर रात अचानक विनीत संदिग्ध परिस्थितियों में 15वीं मंजिल से नीचे गिर गया। विनीत के नीचे गिरते ही उसके दोस्त वहां से भाग निकले। इस बीच सोसाइटी के लोगों ने विनीत को नजदीक के एक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि पुलिस दोस्तों के बारे में पता लगाकर उनसे पूछताछ कर रही है। विनीत मूलरूप से बिहार के सिवान जिले के तरवारा गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस सोसाइटी में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि विनीत के फ्लैट पर कौन-कौन लोग आए थे। इस बारे में भी जानकारी की जा रही है कि विनीत फ्लैट से खुद नीचे गिरा या किसी ने गिराया है। उनके अनुसार घटना की जांच की जा रही है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी